लखमा ने की राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की सिफारिश..!!

रायपुर। मंत्री कवासी लखमा ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता नेहरू-गांधी परिवार को चाहती है. इंदिरा गांधी को अम्मा मानती हैं. राजीव गांधी बस्तर में जाकर अबूझमाड़ में पेज पीने वाले पहले प्रधानमंत्री थे.

कवासी लखमा ने कहा कि मैं छोटा आदमी हूं, लेकिन बस्तर की जनता की तरफ से निवेदन करूंगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनना चाहिए. वहीं नये जिले की सौगात पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी जिला मोहला-मानपुर का आज उद्घाटन होगा. जिला बनने से क्षेत्र का विकास होगा

इसके साथ ही कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल मुख्यमंत्री, राजनांदगांव के विधायक और बेटे के सांसद रहते हुए भी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़ को जिला नहीं बनाया. इलाके को विकास से वंचित रखा

Leave a Reply