कोरिया – ग्राम सोरगा मे घर के बगल में लगा ट्रांसफार्मर, बच्चों – बड़ो के लिए बड़ा खतरा, विस्थापित करने हेतु सौपा ज्ञापन..!!

कोरिया के ग्राम पंचायत सोरगा मे लगा ट्रांसफार्मर विक्रम कुमार कुशवाहा के घर के बगल में है, जिसकी सूचना और जानकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर दिया गया…ट्रांसफार्मर के बगल मे रहने से सदेव खतरा बना होता है, कभी सोट सर्किट, तो कही ब्लास्ट होने की, परिवार में खेलते बच्चों के लिए चिंता ज्यादातर बनी रहती है..IMG 20220902 WA0018 console corptech

और आवेदक ने यह भी बताया है कि पशुओं के लिए यह खतरा बना रहता है, कई बार दुर्घटना होते होते रह गया है  .. अंत: – आवेदक ने प्रशासन से गुहार लगाई है, इस विषय को गंभीरता से लिया जाय, ताकि आपदा का सीकार को भी ना होIMG 20220902 WA0021 1 console corptech IMG 20220902 WA0020 console corptech

Leave a Reply