कोरिया – ग्राम सोरगा मे घर के बगल में लगा ट्रांसफार्मर, बच्चों – बड़ो के लिए बड़ा खतरा, विस्थापित करने हेतु सौपा ज्ञापन..!!
कोरिया के ग्राम पंचायत सोरगा मे लगा ट्रांसफार्मर विक्रम कुमार कुशवाहा के घर के बगल में है, जिसकी सूचना और जानकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर दिया गया…ट्रांसफार्मर के बगल मे रहने से सदेव खतरा बना होता है, कभी सोट सर्किट, तो कही ब्लास्ट होने की, परिवार में खेलते बच्चों के लिए चिंता ज्यादातर बनी रहती है..
और आवेदक ने यह भी बताया है कि पशुओं के लिए यह खतरा बना रहता है, कई बार दुर्घटना होते होते रह गया है .. अंत: – आवेदक ने प्रशासन से गुहार लगाई है, इस विषय को गंभीरता से लिया जाय, ताकि आपदा का सीकार को भी ना हो