पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट वायरल, अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश…!!

वाराणसीः पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट वायरल, अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

एक बार फिर यूपी पुलिस की कथित वसूली लिस्ट वायरल हुई है। इस बार वाराणसी के चौक थाने से जुड़ी पियरी चौकी की लिस्ट वायरल है। अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

एक बार फिर यूपी पुलिस की कथित वसूली लिस्ट वायरल हुई है। इस बार वाराणसी के चौक थाने से जुड़ी पियरी चौकी की लिस्ट वायरल है। चौक वही थाना है जिसके अंतर्गत काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद का इलाका आता है। वाराणसी का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र साड़ी की गद्दियां भी ज्यादातर इसी थाने के इलाके में हैं। अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट को ट्वीट करते हुए शिकायत की तो वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया है। तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इससे पहले भी वाराणसी के चितईपुर थाने और पड़ोसी जिले चंदौली के मुगलसराय थाने की लिस्ट सामने आई थी।

पूर्व आईपीएस अफसर और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर चौक थाने के पियरी चौकी से संबंधित कथित तौर पर वसूली सूची जारी की है। इस सूची में ज्यादातर नाम एक ही वर्ग के भी दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से यह सूची प्राप्त हुई है। यह सूची अगस्त 2022 की वसूली की सूची बताई गई है। 

इस सूची में कई लोगों के नाम और उनसे प्राप्त धनराशि अंकित है। अमिताभ ठाकुर के अनुसार सूचना देने वाले ने बताया कि इसमें कई अपराधियों के नाम भी हैं, जिसमे एक अपराधी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने इसकी जांच डीसीपी काशी जोन को सौंपी है। 

Leave a Reply