सीएम योगी के सिर पर रखा था दो करोड़ का इनाम..!!
फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सिर कलम करने पर दो करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सिर कलम करने पर दो करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि लाइनपार सूर्यनगर निवासी आरोपी संजय शर्मा उर्फ संजय सैनी उर्फ संजू ने प्रेमिका से शादी में बाधक बन रहे उसके रिश्तेदार को सबक सिखाने के लिए आईडी हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की थी। आरोपी के पास से राउटर, मोबाइल फोन और वाई-फाई डिवाइस बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है।
बीते दिनों महिला भाजपा पदाधिकारी ने ट्विट करके मुरादाबाद पुलिस नाम से बने फेसबुक पेज पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत पुलिस से की थी। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में हरथला चौकी प्रभारी मतीन अहमद की ओर से सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
साइबर सेल और सिविल लाइंस पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट डाली गई थी वह हरथला सब्जीमंडी निवासी जिला पंचायत के ठेकेदार आत्मप्रकाश पंडित नाम के व्यक्ति की है। उसने बताया कि उसकी आईडी को किसी ने हैक कर लिया है। इसके बाद पुलिस टीम जांच पड़ताल करने के बाद शुक्रवार को इस मामले में मझोला के लाइनपार सूर्यनगर निवासी संजय शर्मा उर्फ संजय सैनी उर्फ संजू को गिरफ्तार किया।