विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पोषण आहार सप्ताह का आयोजन..!!
@अंबिकापुर//पीयुष कुमार।।राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शनिवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वी. के. द्विवेदी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुसार विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संस्था प्राचार्य डॉ. आर एन खरे स्वयंसेवक विशाल जीत, चंद्रदीप सोनी ,अंजलि, श्रीकांत, ज्योति एवं स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम डिगमा के पंचायत भवन से पोषण आहार सप्ताह के उपलक्ष में रैली निकाली रैली दो समूहों में निकाली गई जिसमें चारों दिशाओं के चारों मोहल्लों में जाकर पोषण आहार रैली द्वारा जागरूकता फैलाया गया एवं घर घर जाकर भी लोगों एवं बच्चों को पोषण आहार के विषय में बताया गया की स्वस्थ शरीर के लिए कैसा भोजन कौन से समय में करना चाहिए एवं पोषण युक्त आहार के बारे में भी बताया गया। इसी दौरान कुछ स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर वृद्ध और कुपोषित बच्चों का सर्वे किया और कुपोषण से बचने एवं पोषणयुक्त आहार ग्रहण करने की सलाह दी।
सभी स्वयंसेवकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिससे आज का यह कार्यक्रम सफल रहा।