Cg Breaking – अवैध संबंध बना हत्या का कारण, भाभी की जान लेने वाला देवर गिरफ्तार..!!
सारखी-अभनपुर हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी देवनाथ साहू ने थाना अभनपुर में रिपार्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सारखी शांति नगर में रहता है तथा खेती किसानी करता है। प्रार्थी 5 सितंबर को काम से नवापारा गया था। 6 सितंबर के सुबह करीब 05.00 बजे प्रार्थी का बड़ा लड़का भागवत साहू प्रार्थी को फोन से बताया कि मां घर के सामान रखने वाले कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हैै। जिस पर प्रार्थी तत्काल घर आकर देखा तो उसकी पत्नी सामान रखने वाले कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी, उसके गले में निशान दिख रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की पत्नी का रस्सी या तार से गला घोटकर का हत्या कर दिया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 335/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
हत्या की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर जितेन्द्र चंद्राकर, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना अभनपुर की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं घर के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि प्रार्थी के चचेरे भाई वीरेन्द्र उर्फ वीरू साहू जो प्रार्थी के घर के बाजू में रहता है को अंतिम बार प्रार्थी के घर से निकलते देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वीरेन्द्र उर्फ वीरू साहू से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदलता था, जिससे टीम के सदस्यों को उस पर शक हुआ तथा उसके संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को वीरेन्द्र उर्फ वीरू की घटना में संलिप्त होने का अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वीरेन्द्र उर्फ वीरू साहू से पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपनी भाभी लता बाई साहू की हत्या करना स्वीकार किया।
पूछताछ में आरोपी वीरेन्द्र उर्फ वीरू साहू ने बताया कि उसका अपनी भाभी मृतिका लता बाई साहू के साथ विगत कुछ वर्षो से अवैध संबंध था तथा मृतिका लता बाई साहू आरोपी वीरेन्द्र उर्फ वीरू के न चाहने पर भी बार-बार अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने हेतु मजबूर करती थी जिससे परेशान होकर आरोपी ने मृतिका की हत्या करने की योजना बना डाली तथा दिनांक घटना को मौका पाकर आरोपी मृतिका के घर जाकर रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त रस्सी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।