छोटी बच्ची का रोते हुए वीडियो वायरल, गणपति बप्पा को न ले जाओ..!!
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक मासूम बच्ची का गणपति की मूर्ति से लिपटकर रोते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बच्ची गणपति जी को न ले जाओ कह रही है। जबकि बच्ची के परिजन कह रहे हैं बेटा गणपति बप्पा अपने घर जाएंगे। इस पर बच्ची जिद करती हुई दिख रही है कि वो गणपति जी को नहीं ले जाने देगी। वायरल वीडियो में बच्ची की मासूमियत देखकर लोग इस वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम अरिका है। बच्ची के पिता राहुल अग्रवाल एक मीडिया संस्थान में कार्यरत हैं। जबकि अरिका की मां वंदना हाउस वाइफ बताई जा रही हैं। शुक्रवार को गणेश महोत्सव के अंतिम दिन अरिका अपने माता-पिता के साथ भगवान गणेश मूर्ति का विसर्जन करने जा रही थी। विसर्जन के स्थान पर पहुंचने पर जैसे ही परिजनों ने गणेश की मूर्ति को उठाने की कोशिश की तो बच्ची अरिका उससे लिपट गई। बच्ची को रोने लगी और कहने लगी वो गणपति बप्पा को कही नहीं ले जाने देगी। इस बीच बच्ची के परिजनों ने ही गणपति के लिए रोते हुए अरिका का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसके बाद कई न्यूज चैनल ने बच्ची की वीडियो लेकर खबर चलाई। बच्ची ने मासूमियत से जीता लोगों का दिल वीडियो देखकर आप भी जरूर भावुक हो गए होंगे। इतना ही नहीं बच्ची की मासूमियत देखकर आपकी आंखें भी जरूर नम हो गई होगी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इसकी मासूमियत पर अपना दिल हार रहे हैं। लाखों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है।