पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की करदी निर्मम हत्या, चेहरा बिगाड़ने के लिए चढ़ाई बाइक…!!
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। युवक का छह सितंबर को सड़क किनारे शव मिला था। थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध संबंध का विरोध करने पर बनाया प्लान
डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि छह सितंबर को पुलिस चौकी से कुछ दूर झाड़ियों में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान अखिलेश वर्मा के रूप में हुई थी। अखिलेश की पत्नी नेहा से पूछताछ में संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ में अवैध संबंध में हत्या की बात सामने आई। उसने कबूल किया कि प्रेमी राहुल गिरी और उसके दोस्त कौशल की मदद से पति की हत्या की। इस आधार पर नेहा और राहुल गिरी को गिरफ्तार किया गया। उसके मुताबिक पति उनके अवैध संबंध का विरोध कर रहा था।
पत्नी के दुपट्टे से गला घोटा, फिर फेंका
आरोपी राहुल के मुताबिक उसने दोस्त कौशल के साथ मिलकर नेहा के दुपट्टे से अखिलेश की गला घोटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को मड़ियांव घैला के पास फेंक कर भाग निकला था। अखिलेश को बहाने से लेकर दोनों लोग वहां गए थे। शिनाख्त न हो इसके लिए उसके चेहरे पर बाइक चढ़ा दी।
चावल का ठेला लगाते थे दोनों, घटना वाले दिन एक साथ पी शराब
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अखिलेश वर्मा राहुल के साथ चावल बेचने का काम करते थे। अखिलेश के दिव्यांग होने के चलते राहुल उसको घर छोड़ने जाता था। इसके चलते उसकी नेहा से दोस्ती हो गई। इसकी जानकारी पर अखिलेश और नेहा का विवाद होने लगा। छह सितंबर को अखिलेश के साथ सभी ने मिलकर शराब पी। उसी वक्त अखिलेश का राहुल से विवाद हो गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।