Cg Breaking: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान – भाजपा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की तरह है जहां 11 खिलाड़ियों के साथ दो एंपायर भी खेलते हैं..!!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा पाकिस्तान क्रिकेट की तरह है जहां 11 खिलाड़ियों के साथ दो अंपायर भी खिलाड़ियों की भूमिका निभाते थे।

भाजपा भी कमोबेश कुछ इसी अंदाज में काम करते नजर आ रही है या यूं कहें कि विरोधी दलों से सीधे तौर पर निपटने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है और ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए।

मनेंद्रगढ़ जिले के उद्घाटन में जाने से पहले मुख्यमंत्री बघेल सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का धीरे-धीरे नकल करने लगी है। यह बात मजाक के तौर पर नहीं बेहद गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कर रहा हूं। संक्रमण काल में हमने जो गाइडलाइन तय किया और कानून व्यवस्था के साथी राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए आर्थिक उन्न्ति की दिशा में जो काम किए आज केंद्र की सरकार उसी दिशा में काम करने लगी है।

हमने गोबर की खरीदी शुरू की। धान से एथेनाल बनाने की प्रक्रिया भी राज्य सरकार ने प्रारंभ कर दी है। केंद्र सरकार अब भाजपा शासित राज्यों में गोबर खरीदी शुरू करने जा रही है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की परिस्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ कर दी है। केंद्र सरकार इस दिशा में काम करने लगी है। केंद्र ने भी छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय को आत्मसात करते हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

भाजपा और आरएसएस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और आरएसएस के लोग छत्तीसगढ़ माडल सीखने आते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं को केंद्र सरकार ने अपनाया है। सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब ढलान पर है। सीएम बघेल ने भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चे को उतारने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस संदर्भ में आलाकमान निर्णय लेगा।

Leave a Reply