Crime Breaking – छेड़छाड़ की शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, महिला ने खाया जहर…!!

UP की योगी सरकार जहां एक ओर महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं सूबे की पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिखती। उत्तर प्रदेश के महोबा में छेड़छाड़ से परेशान एक महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। महिला को गंभीर हालत में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 28 साल की सरोज विश्वकर्मा महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव में रहती हैं। सरोज शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं। उसी गांव में रहने वाला छत्रपाल नाम का एक युवक उन्हें पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। इसे लेकर सरोज ने गुरुवार को चौकी में एक आवेदन भी दिया था। सरोज का कहना है कि उनके शिकायती आवेदन के बाद आरोपी को थाने भी बुलाया गया था लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आरोपी ने एक बार फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जिससे परेशान सरोज विश्वकर्मा ने जहर खा लिया।

Leave a Reply