Breaking रायपुर: मिट्टी तेल डालकर पत्नी को लगा दी आग, पति गिरफ्तार..!!
एक युवक ने मिट्टी तेल डालकर अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि किशोर बांधे उर्फ भोंगा पिता दिलीप कुमार बांधे थाना पलारी जिला बलौदाबाजार भाठापारा निवासी देवेन्द्र नगर में रहता था. जो विवाद होने पर अपनी पत्नी ऊपर मिट्टी तेल डालकर जलाने की कोशिश की. फ़िलहाल महिला का इलाज डीकेएस0 अस्पताल मे जारी है. हालत गंभीर बनी हुई है. वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आरोपी किशोर बांधे उर्फ भोंगा पिता दिलीप कुमार बांधे उम्र 40 वर्ष साकिन बोदा (महान) थाना पलारी जिला बलौदाबाजार भाठापारा