CG Crime Breaking – अज्ञात बदमाशों ने 23 वर्षीय युवक की कर दी हत्या, इलाके में मचा हड़कंप..!!
भिलाई। शहर के पुरानी भिलाई थाना इलाके से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी है। मृतक युवक के सीने पर गंभीर चोट के निशान मिले है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या किस वजह से की गई यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घटना आज सुबह 6 बजे हथखोज इंजीनियरिंग पार्क के सामने बाबा धाम मंदिर के पास की है। खुर्सीपार निवासी अशोक सोनी की हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की उम्र 23 साल बताई जा रही है। फिलहाल युवक की हत्या का करण पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जानकारी सामने आएगी की युवक की हत्या कैसे की गई है। फ़िलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई।