Cg Breaking – गांजे की खेत में बड़े बड़े पौधे देख पुलिस हुई हक्का बक्का.. इनकी कीमत जान हो जायेगे भावच्क्के.. पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में अब गांजा तस्करी के साथ खेती भी होने लगी है. पुलिस की टीम ने इसका खुलासा किया है. मरवाही के बदरोड़ी गांव से गांजे की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने खेत से गांजे की पौधों को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला को जानकारी मिली थी कि बदरोड़ी गांव के कुतलगड़ई बांधा के किनारे एक किसान बाबूलाल चिचमा व्यापक तौर पर अपने भिंडी और भुट्टा बाड़ी में छिपाकर बड़ी मात्रा में गांजे की खेती कर रहा है.
मरवाही पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंच कर रंगे हाथ बाबूलाल को पकड़ा, जो कि भुट्टा बाड़ी में व्यापक तौर पर गांजे की खेती किया हुआ था.
नारकोटिक एक्ट के तहत आरोपी बाबूलाल चिचमा के भुट्टा बाड़ी से छोटे बड़े गांजा के कुल 350 पौधे कुल वजन 38.2 किलो जिसकी कीमत लगभग 2,00,000 रुपये के आसपास है. कोकड़ा टोला बदरोड़ी निवासी आरोपी बाबूलाल चिचमा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही अवैध गांजे के परिवहन के लिए गांजा तस्करों के लिए कॉरिडोर जैसा बन चुका है. अंतर्राज्यीय जिला होने से पुलिस विभाग की सक्रियता से गांजे और उसका अवैध व्यवसाय करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.