Cg Breaking – आयुष्मान कार्ड से हटा सिजेरियन, गर्भवती महिलाएं भटक रही, निजी अस्पतालों में 25 से 30 हजार रुपये खर्च कर आपरेशन करा रहे..!!

आयुष्मान कार्ड से सिजेरियन आपरेशन को बंद कर देने से गर्भवती महिलाएं भटक रही है। जिला अस्पताल में पर्याप्त सिजेरियन नहीं होने से स्वजन को निजी अस्पतालों में 25 से 30 हजार रुपये खर्च कर आपरेशन कराना पड़ रहा है, जो मुसीबत बनी हुई है। कार्ड से आपरेशन बंद होने से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की गर्भवती महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है।

जिला अस्पताल धमतरी में गर्भवती महिलाओं का सामान्य प्रसव आसानी से करा दिया जाता है, लेकिन सिजेरियन के लिए परेशानियां होती है। आपरेशन के लिए गर्भवती महिला सुबह व दिन में पहुंच जाए, तो ठीक है, लेकिन शाम ढलने के बाद सिजेरियन की नौबत आई, तो 100 प्रतिशत रिफर तय है। ऐसे समय में गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की चिंता बढ़ जाती है, क्योंकि आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में सामान्य प्रसव के साथ-साथ अगस्त माह से सिजेरियन को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में जरूरतमंद परिवारों को 25 से 30 हजार रुपये निजी अस्पतालों में खर्च कर सिजेरियन कराना पड़ रहा है। कई परिवार तो स्वजन व अन्य लोगों से कर्ज लेकर भी आपरेशन कराते हैं, इसके अलावा उनके पास कोई उपाय भी नहीं है। शहर के जागरूक व्यक्ति अमित कुमार साहू, गुलशन कुमार, राधिका बाई, उमेश्वर कुमार का कहना है कि आयुष्मान कार्ड से सिजेरियन बंद किया गया है, तो जिला अस्पताल में सिजेरियन आपरेशन के लिए 24 घंटा सुविधा प्रदान करने की मांग की है, ताकि जिला अस्पताल में सभी जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन आपेरशन हो सके।

जिले में छह लाख 18 हजार कार्डधारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में कुल छह लाख 18 हजार आयुष्मान कार्डधारी है। वहीं तृतीय चरण के तहत हर रोज लोग आयुष्मान कार्ड च्वाइस सेंटरों से बना रहे हैं, ताकि निशुल्क उपचार हो सके। लोगों को आयुष्मान कार्ड से अधिक उम्मीद है, लेकिन कार्ड से स्वास्थ्य सुविधा कम होने से नाराजगी बढ़ने लगी है, क्योंकि सबसे अधिक इस कार्ड की जरूरत सिजेरियन आपरेशन समेत अन्य उपचार के लिए पड़ता है। धमतरी जिले के 21 निजी अस्पतालों से आयुष्मान कार्ड से संबंद्धता है। जबकि 30 शासकीय अस्पतालों से।

सिजेरियन की सुविधा करा रहे उपलब्ध

सीएमएचओ डा डीके तुर्रे ने बताया कि जिला अस्पताल धमतरी के साथ नगरी व कुरूद अस्पताल में भी गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन की सुविधा उपलब्ध शुरू करा दिए है। जरूरतमंद महिलाओं की सिजेरियन आपरेशन किया जा रहा है। जिला अस्पताल धमतरी में तीन-तीन स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाक्टर है, यहां जरूरत पड़ने पर सिजेरियन किया जाता है। यदि रात में सिजेरियन की जरूरत पड़ती है, तो इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply