बिलासपुर ब्रेकिंग – अवैध कनेक्शन से बिजली ले जाना किसान को पड़ा भारी, चपेट में आने से हुई मौत..
बिलासपुर। बिलासपुर में बिजली करंट से किसान की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। उनका कहना था कि बिजली का अवैध कनेक्शन लेकर बोरवेल लगाया है, जिसके चलते उनके घर कमाने वाले की मौत हुई है। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए शव उठाने से मना कर दिया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
लिमतरा पंचायत के ग्राम खपरी में रहने वाले संगुलाल टंडन किसान थे। वे धान की निंदाई के लिए अपने खेत जाने के लिए घर से निकले थे। पड़ोसी किसान ने अपने खेत में कांटा तार लगा रखा है। इसी कांटा तार से पड़ोसी खेत के किसान सहेत्तर ने अपना बोरवेल चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया है।
बिजली कनेक्शन का तार बीच से कटा हुआ था। इसके कारण कांटा तार में भी करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे अनजान किसान कांटा तार को छुआ, तब वह करंट की चपेट में आकर चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।