आस्था और भक्ति के नाम पर युवक ने जीभ काटकर शीतला माता को चढ़ाया, खून से लाल हुआ मंदिर, विडियो देख सभी डरे

अभी भी कई लोग अंधविश्वास के अंधकार में जी रहे हैं। अपनी समस्या का समाधान अंधविश्वास में खोज रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है। आस्था और भक्ति के नाम पर एक शख्स ने अपनी जीभ काटकर शीतला माता मंदिर में चढ़ा दी। पूरा मंदिर खून से लाल हो गया।

बता दें कि यूपी के कौशांबी जिले में सिराथू तहसील और सैनी थाना क्षेत्र में 51वीं शक्तिपीठ कड़ा धाम और प्रसिद्ध शीतला माता का मंदिर बना है. इस मंदिर में भक्त दूर-दराज से दर्शन करने के लिए आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. शनिवार सुबह पश्चिम शरीरा क्षेत्र के पूरब शरीरा निवासी 45 वर्षीय संपत लाल पुत्र दुर्गा कुमार भी मंदिर दर्शन करने के लिए आया था. इस दौरान उसकी पत्नी बन्नू देवी भी उसके साथ थी. मां शीतला के दरबार में पहुंचने के बाद संपत लाल और उसकी पत्‍नी कड़ा धाम मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंचे. जहां पर उसने जेब में रखी ब्लेड को निकाल कर अपनी जीभ काट दी.

Leave a Reply