Cg Crime जालिम पति: गर्भवती पत्नी पर चाकू से 14 वार, पुलिस को चकमा देने की पुर जोर कोशिश.. मग़र नहीं गली दाल
कोरबा। चरित्र शंका में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर चाकू से 17 बार हमला कर मौत के घाट उतार दिया. अप्रैल के महीने में सामने आई घटना में आरोपी पति ने पहले पत्नी पर प्राणघातक हमला किया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यही नहीं वह लगातार पुलिस को भी गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस के सामने कातिल ज्यादा दिन तक अपना डबल गेम नहीं खेल सका.
पुलिस के पूछे जाने पर आरोपी यही कहता था कि उसने खुद पर चाकू मार कर जान देनी की कोशिश की है. उसे तड़पता देख रात लगभग 1 बजे वो खुद बाइक में लेकर अस्पताल पहुंचा है. नवविवाहिता बयान देने योग्य नहीं थी, उसकी हालत गम्भीर थी. उसका उपचार जारी था. कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम करवाया. पीएम रिपोर्ट में पूरे मामले का खुलासा हुआ कि उसने खुद के ऊपर चाकू मार कर घायल नहीं किया था, बल्कि उसके ऊपर किसी ने हमला कर घायल किया है.
पीएम रिपोर्ट आने के बाद जब रामपुर चौकी पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि उसके पति ने ही चाकू से हमला कर घायल किया था. अतंतः ने आरोपी पुछताछ के दौरान घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. जिले की रामपुर पुलिस ने उस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी शिव प्रकाश और उसकी पत्नी ममता खपराभट्टा में रहते थे. एक 5 साल का पुत्र है और दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी. मृतिका के मूलतः बिहार की रहने वाली थी. मृतिका के परिजन उसे घटना दिनांक के बाद उससे मिलने भी आये थे, लेकिन उसकी हालत देख वो भी काफी दुखी हो गए और वो भी वापस अपने घर लौट गए थे. फिलहाल रामपुर चौकी पुलिस ने आरोपी पति शिव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.