Cg Breaking दर्दनाक सड़क हादसा – नर्स की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मार दी ठोकर, अब परिजन..!!
रायगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोतरी के पार एक ट्रक वाहन क्रमांक cg 04 jd 8444 ने एक नर्स को बेरहमी से कुचल दिया है। नर्स का नाम प्रियंका रात्रे पिता नारायण रात्रे ग्राम बासीन बहरा निवासी बताया जा रहा है। तथा वहीं आस पास के गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है, की ट्रक तेज रफ्तार में था और युवती को अपने चपेट में ले लिया जिससे दुर्घटना घटित हुई हैं। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाइए देने की प्रयास कर रही हैं। यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे जनता से रिश्ता.