सरगुजा – आजाद सेवा संघ के सरगुजा जिला अध्यक्ष बने आनंद पटेल हर साथी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

दर्जनों की संख्या में युवाओं ने आज़ाद सेवा संघ का थामा हाथ

आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में आनंद पटेल को सरगुजा जिला अध्यक्ष बनाया गया एवं संघ के प्रवक्ता अभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि आनंद पटेल लंबे समय से संगठन के साथ जुड़े हुए हैं और सामाजिक कार्य में एवं छात्रों के हितों में लगातार साथ देने के लिए तत्पर रहते हैं और बहुत ही संघर्षशील समाज सेवी हैं आनंद पटेल के द्वारा छात्रों के हितों में विश्वविद्यालय महाविद्यालय में लगातार कार्य किया जा रहा है चाहे वह हेल्पडेस्क लगाना हो या फिर अन्य समस्याओं हर समय छात्रों के हित में सदैव साथ देने के लिए तैयार रहते हैं साथी आनंद पटेल के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में युवाओं ने संगठन को ज्वाइन किया और आज़ाद सेवा संघ की नवीन कार्यकारिणी भी घोषित की गई अवनीश पटेल (जिला उपाध्यक्ष)नीतिश भाई पटेल (जिला महासचिव) सुभम भाई पटेल (जिला महासचिव) सुभम गुप्ता (जिला सचिव) रेखा तिर्की (जिला सचिव) और सदस्य के रूप में पुष्पम,संजीत, सीमा,अंकिता, दिव्या, आशीष, प्रियांशु गुप्ता, श्रेया शर्मा, किरण यादव, काजल , शीबा,अंजली,रजनी ,सीता आदि।IMG 20220913 WA0024 console corptech IMG 20220913 WA0023 console corptech

प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा आनंद पटेल को बधाई दिया एवं उनके नए कार्य करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दिया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान आजा सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता अमन सिंह रवि गुप्ता अभिनव चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply