5 हजार के लिए डॉ. ने ली जान ! दो दिन से भर्ती थी प्रसूता.. पढ़े पूरा मामला
मध्यप्रदेश का बैतूल जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि रुपए नहीं देने पर डॉक्टरों ने समय पर डिलीवरी नहीं करवाई, इस कारण उसकी हालत बिगड़ गई और आज उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
परिजना का कहना है कि इलाज में हुई देरी होने से प्रसूता की मौत हुई है। डॉक्टरों ने इलाज करने में लापरवाही की। परिजनों ने मामले में उच्चस्तरीय जांच और डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग है।
सीएम के गृह ग्राम जैत के नजदीक है मृतिका का ससुराल
मृतिका का ससुराल प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत के पड़ोसी गांव हिंगना में है। गर्भवती होने पर मायके वाले ने उसे बैतूल के घोड़ाडोंगरी ले आए थे। दो दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर मायके वालों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां महिला ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद उसकी मौत हो गई।