Cg Breaking – स्कूल के गेट पर जड़ा था ताला, बारिश में भींगते रहे बच्चे..!!
बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत गोविंदवन में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य पी खटकर को विकासखंड शिक्षाधिकारी राजेन्द्र कुमार जोशी के द्वारा स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब सोमवार को निर्धारित समय सुबह 8 बजे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के गेट का ताला नहीं खुला था जिसके वजह से स्कूली बच्चे बाहर बारिश में भीगते गेट खुलने का इंतजार कर रहें थे। साथ ही साथ प्राचार्य स्कूल में सही समय में उपस्थित नहीं हुए, जिनकी शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई हैं। आपको बता दें की विकासखंड शिक्षाधिकारी के द्वारा सीएससी के माध्यम से जांच कराया गया जिसके रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।