अम्बिकापुर Breaking – करोड़ों रूपए की ठगी मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश जा कर छुपे थे.. पढ़े पूरी घटना
अंबिकापुर। अंश बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन में करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में आरोपी पति-पत्नी को अम्बिकापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के मुताबिक तीन अलग-अलग मामलों में प्रार्थीयों द्वारा थाना गांधीनगर एवं कोतवाली में अंश कंस्ट्रक्शन के द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन विक्रय कर रजिस्ट्री न करने एवं विक्रय की गई भूमि पर भवन निर्माण नहीं करने की रिपोर्ट की गई थी। जिस पर तत्काल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
वहीं मामले में पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु जौनपुर, उत्तर प्रदेश भेजा गया था। जिसमें पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले की आरोपिया नेहा सिंह और उसके पति पंकज सिंह निवासी ठाकुरपुर गांधीनगर को जौनपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी कि घटना कारित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण की आरोपीया नेहा सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है।