भारत में क्यों बिक रहा है ‘पाकिस्तानी रूहअफजा’, हाईकोर्ट ने अमेजन से पूछा.. जल्द ही मुद्दा पकड़ सकता है तूल
भारतीय निर्माता हमदर्द ग्रुप ने का आरोप है कि पाकिस्तान निर्मित रूह अफजा भारत में बेचा जा रहा है। याचिका में शिकायत की गई कि अमेजन पर रूह अफजा को अवैध रूप से बेचा जा रहा है।
हाल ही में एक आदेश में दिल्ली उच्च न्यायालय ने अमेजन इंडिया से पाकिस्तान निर्मित रूह अफजा को अपनी लिस्टिंग से हटाने के लिए कहा है, साथ ही यह भी पूछा कि ऐसा कैसे हुआ। उच्च न्यायालय ने कहा कि रूह अफजा के क्वालिटी स्ट्रैंडर्ड को फूड सेफ्टी एक्ट के नियमों का पालन करना होगा। मामले में अमेजन को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला तब सामने आया जब रूह अफजा की भारतीय निर्माता हमदर्द ग्रुप ने एक मामला दर्ज किया था जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान निर्मित रूह अफजा भारत में बेचा जा रहा है। बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमदर्द नेशनल फाउंडेशन और हमदर्द लेबोरेटरीज इंडिया की एक याचिका में शिकायत की गई कि अलग-अलग ब्रांड अमेजन पर रूह अफजा को अवैध रूप से बेच रहे हैं।
PAK में निर्मित रूह अफजा भारत में
यह भी कहा गया कि कुछ विक्रेताओं ने कानूनी नोटिस दिए जाने के बाद ऐसा करना बंद कर दिया। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान में निर्मित रूह अफजा की बोतलें बेचने वाले एक विक्रेता को फिर देखा गया है। निर्माताओं में से एक जिसका उत्पाद अमेजन पर बेचा जा रहा था, वह था हमदर्द लैब (वक्फ) पाकिस्तान का था। अपनी याचिका में कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए।