सरगुजा ब्रेकिंग – शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म.. आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सरगुजा जिले के धौरपुर थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की से अनाचार करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के बताया कि धौरपुर निवासी युवती द्वारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर शादी का झांसा देकर अनाचार किया है। शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिससे मुखबिर की सूचना मिली की आरोपी मंगल कोरवा निवासी धौरपुर जंगल झाड़ी में लुक छिप कर रह रहा है कि सूचना ग्राम रघुपुर जंगल में जाकर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका के साथ बहला फुसलाकर, शादी का झांसा देकर अनाचार करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave a Reply