Cg हड़ताल ब्रेकिंग – सरपंच संघ ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, गहमागहमी का माहौल के बीच.. मुर्दाबाद के लगे नारे
0बिलासपुर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आर ही है. सैकड़ों की तादात में सरपंचों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। सैकड़ो की संख्या में सरपांच परिसर के अंदर पहुंचे. सरपंचों को रोकने के लिए बड़ी तादात में पुलिस बल भी मौजूद रही। बता दें की कार्यालय के पहले गेट को छलाँग कर दूसरे गेट तक पहुंचने में सरपंच संघ के लोग कामयाब हो गए. मगर दूसरे गेट पर पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया।
इस बीच पुलिस और सरपंच संघ में धक्कामुक्की भी देखने को मिली। वही कार्यालय में गहमागहमी का माहौल भी बना हुआ है। जिला प्रशासन के खिलाफ सरपंच संघ ने नारेबजी भी की।