BREAKING – शिवसेना नेता ने दूसरी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, फिर समुद्र में बहा दी राख

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या करने के बाद उन्होंने उसकी राख को समुद्र में फेंक दिया। यह सब करने के बाद सुकांत ने ही अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और नाटक करने लगा।

शिवसेना नेता सुकांत सावंत उर्फ भाई सावंत को अपनी दूसरी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रत्नागिरी इलाके के इस लीडर ने वाइफ के मर्डर के बाद उसकी अस्थियों को समुद्र में बहा दिया। ताकि, किसी तरह का सबूत न रह जाए और वह इस अपराध से निर्दोष बच निकले।

सुकांत के अलावा उसके दो सहयोगियों रुपेश उर्फ छोटा सावंत और प्रमोद उर्फ पाम्या गावनांग की भी गिरफ्तारी हुई है। इन तीनों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने के तहत आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रविवार को तीनों को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

35 वर्षीय पीड़िता स्वप्निल रत्नागिरी पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष थी। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते उसकी हत्या की गई। रत्नागिरी के एसपी मोहित कुमार गर्ग ने बताया, ‘गणेश चतुर्थी की रात तीनों ने महिला के ऊपर पेट्रोल फेंकने के बाद आग लगा दी। इस वारदात को सुकांत के एक चॉल में अंजाम दिया गया।’

पत्नी के लापता होने की शिकायत खुद ही कराई दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या करने के बाद उन्होंने उसकी राख को समुद्र में फेंक दिया। यह सब करने के बाद सुकांत ने ही अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, सच सामने आ ही गया। घटनास्थल से मिले सैंपल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेजा जाएगा।

Leave a Reply