‘टीम इंडिया‘ को मिला नए कप्तान, BCCI ने अचानक दी ये बड़ी जिम्मेदारी!

नईदिल्ली – आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसके बाद खिलाड़ियों को न चुने जाने पर लगातार चर्चा हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि टीम में अनुभवी और युवा प्लेयर्स को जगह मिली है। जानकारी के अनुसार संजू सैमसन जल्द ही न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम की कंप्तानी संभालेंगे।

जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप में संजू को जगह नहीं मिली थी, जो वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के दवेदार थे, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सैमसन पर भरोसा जताया है और उन्हें इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है। उनकी कप्तान में ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में प्लेऑफ तक सफर तय किया था। संजू सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

Leave a Reply