किसान नेता अशवन्त तुषार साहू के प्रयास से अछोली से भोरिंग रोड का रिपेयरिंग कार्य हुआ शुरू
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली से भोरिंग पहुंच मार्ग मुख्य सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण किसान नेता अशवन्त तुषार साहू पीडब्ल्यूडी के विभागीय अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर से मिलकर पत्रचार कर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया था | इस मुद्दे को सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया अखबार वाले खबर को छापा गया तब जाकर आनन-फानन रिपेयरिंग कार्य शुरू कराया जिससे ग्रामीण जन जगदीश सिंह ठाकुर, नोहर साहू सीताराम साहू ,होमेंद्र साहू, डिगेश्वर साहू, रिंकू साहू गोपी ,ठाकुर ,धनंजय ठाकुर , योगेश्वर साहू ,लोकेश साहू, ने फोन कॉल के मध्यम से किसान नेता अशवन्त तुषार साहू बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया व उज्वल भविष्य का कामना किया |