बड़ी खबर – महिलाओं से पैर धुलवाकर घिरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक, विपक्ष ने उठाए सवाल.. कहा कि

विधायक महिलाओं से पूरे रूढ़ीवादी परंपरा के अनुसार पारात में रखकर पैर धुलवाते नजर आए. वे पूरे हंसी खुशी के साथ महिलाओं से पैर धुलवाकर उनको आशीर्वाद दे रहे थे.

छत्तीसगढ़ के नए बने मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh Chirmiri Bharatpur) जिले के चार साल पुराने विधायक हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. मानो विधायक और विवाद का चोली दामन का साथ हो. इस बार मामला विधायक और उनकी महापौर पत्नी द्वारा महिलाओं से पैर धुलवाने का है. फिलहाल विधायक के पैर धुलवाने वाले वीडियो ने विधायक के रुतबे को सतह में ला दिया है और लोगों के साथ विपक्ष के लोगों को एक बार फिर विधायक के खिलाफ चर्चा करने का नया मसाला मिल गया है. 

नए बने मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कांग्रेस विधायक (Congress MLA) समय-समय पर चर्चाओं में बने रहने के आदी हो चुके हैं. मौजूदा मामला विधायक डॉ विनय जायसवाल (Dr Vinay Jaiswal) के पैर धुलवाने का है. दरअसल बीते दिनों डॉ विनय जायसवाल, चिरमिरी महापौर अपनी पत्नी कंचन जायसवाल से साथ चिरमिरी के ओल्ड जीएम ऑफिस के पास जनसंपर्क कर रहे थे. उस दौरान एक घर में ऐसा नजारा सामने आया जिसे देख लोग हैरान हो गए.

पारात में पैर रखकर धुलवाया – हैरानी इसलिए भी क्योंकि डाक्टरी पढ़े लिखे स्थानिय विधायक डॉ विनय जायसवाल महिलाओं से पूरे रूढ़ीवादी परंपरा के अनुसार पारात में पैर रखकर पैर धुलवाते नजर आए. ऐसा भी नहीं कि विधायक महोदय ऐसा करने से परहेज कर रहे थे. वे पूरे हंसी खुशी के साथ महिलाओं से पैर धुलवाकर उनको आशीर्वाद दे रहे थे. साथ में उनकी महापौर पत्नी ने भी महिलाओं से पैर धुलवाए. 

पहले भी रहे हैं सुर्खियों में – मनेन्द्रगढ से कांग्रेस विधायक का ये कोई पहला कारनाम नहीं है. अभी कुछ दिन पहले ही वो गणेश पूजा का चंदा देने के मामले में सुर्खियों में थे. इस मामले में उन्होंने गणेश पूजा का चंदा देने के लिए बकायदा हस्ताक्षर कर चिरमिरी निगम आयुक्त को आदेश दिया था. इससे पहले जिला निर्माण के मामले में भी विधायक को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. जब लोगों ने विधायक और महापौर की तस्वीर रखकर घंटी बजाई थी कि वे जनहित के लिए जाग जाएं.

पूर्व विधायक ने क्या कहा – इस संबंध में मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि नॉन पॉलिटिकल ढंग से देखा जाए तो गांव में पैर धोने की परंपरा है. परंतु उन्होंने राजनैतिक दौरे के दौरान बहनों से पैर धुलवाया है. मुझे लगता है शायद वीडियो रक्षाबंधन के समय का है और बहनों का हम पैर धोते हैं. हमारी भारतीय संस्कृति भी है. उन्होंने बहनों से पैर धुलवाया मुझे लगता है ये उचित नहीं है.

Leave a Reply