OMG! इस शख्स ने की 53 शादियां, दुल्हन में इस चीज की कर रहा था तलाश, एक रात के लिए भी की शादी

हिन्दू धर्म में कहा जाता हैं, कि शादी सात जन्मों का बंधन होता हैं। लेकिन दुनिया के कई देशों में बहु विवाह की प्रथा भी चल रही हैं। आज के इस दौर में भारत में भी कुछ ऐसे लोग हैं ,जिन्होंने दो , तीन या चार शादियां भी की और ज़िंदगी जी रहे हैं। लेकिन सऊदी के एक ऐसे शख्स जिन्होंने सारे बात को झुठलाते हुए 43 साल में 53 शादियां की और दुनियाभर में मशहूर हो गए।

हिन्दू धर्म में मान्यता हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, और सात जन्मों के लिए बनती हैं। लोग इसी को आधार मान कर अपनी शादीशुदा ज़िंदगी बिताते हैं। लेकिन कई लोग ऐसा नहीं मानते और वो अपनी ज़िंदगी अपने हिसाब से जीते हैं। यहां बात सऊदी अरब के अबू अब्दुल्लाह की जा रही हैं, जिन्होंने 43 साल में 53 शादियां की और उस राज को बताया कि आखिर उन्हें अपनी पत्नी में किस चीज की तलाश थी।

23 की उम्र में दूसरी शादी

यहां बात की जा रही सऊदी अरब के अबू अब्दुल्ला कि जिन्होंने हाल ही कहा जब वो 20 साल के थे तो उनकी पहली शादी हुई थी। वो अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ खुशी से ज़िंदगी बिता रहे थे। अचानक तीन साल बाद कुछ ऐसी परिस्थितियां बनीं कि अबू अब्दुल्ला को तुरंत दूसरी शादी करने का फैसला किया। मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने दूसरा निकाह किया। इसके बाद उन्होंने ऐसा कदम बढ़ाया कि अपने लिए दुल्हनों की लंबी कतार ही खड़ी कर दी।

गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 63 साल के अब्दुल्लाह ने कुछ दिन पहले ही 53वीं शादी की। अब्दुल्लाह ने फ़िलहाल कहा, आगे कोई शादी करने का इरादा तो नहीं है, बाकी जैसी ऊपरवाले की मर्जी। इन सब शादीयों में एक शादी की खास बात यह हैं कि किसी कारण के चलते वो सिर्फ एक रात में ही टूट गई थी। यह उनकी सबसे कम समय तक चली शादी थी

Leave a Reply