BIG BREAKING: बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, 10 बच्चे घटना में घायल, हादसे के समय बैठे थे 25 बच्चे
बैतूल। बड़ी खबर मध्यप्रदेश के बैतूल से आ रही है। बैतूल में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई है। हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए है। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों को बैतूल जिला अस्पताल (Betul District Hospital) रेफर किया गया है। हादसे के समय वैन में 25 बच्चे बैठे थे। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। हादसा नेशनल हाईवे- 69 पर हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक गुडशेफर्ड शाहपुर स्कूल की वैन पढ़ाई खत्म होने के बाद बच्चों के लेकर वापस छोड़ने जा रही थी। नेशनल हाइवे- 69 पर निशाना डैम के पास वैन सड़क हादसे का शिकार होकर पलट गई। हादस के बाद बच्चों के चीखने-चिल्लाने और रोने लगे। घटना के समय वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। सड़क हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए।
हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी दोनों बच्चों को बैतूल जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना के बाद पुलिस पहुंचकर हालात को कंट्रोल करने में लगी हुई है। वहीं प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे ड्राइवर की गलती को माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।