CG बड़ी खबर – मंदिर के आड में चल रहा यह खेल.. बजरंग दल वालों ने लिया आड़े हाथों.. पहुची पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा क्षेत्र स्थित बाला जी मंदिर (सालासार धाम) में फ़ैशन शो चल रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। बजरंग दल का आरोप है कि कई युवतियां द्वारा अर्धनग्न होकर रैंप वॉक किया जा रहा था.

फ़ैशन शो संचालित करने वाले आयोजक का नाम अमित अग्रवाल बताया जा रहा है. वही इस फैशन शो को कुछ बड़े मीडिया घराने भी स्पॉन्सर कर रहे थे। इस दौरान पुलिस भी पहुंची है. बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है. वाधवानी का कहना है कि अगर एफआईआर नहीं होती तो बजरंग उग्र आंदोलन करेगा।

थाना तेलीबांधा प्रभारी ने बताया कि फ़ैशन शो HOTEL VW CANYON के पीछे बाला जी मंदिर में चल रहा था. बजरंग दल की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. फ़ैशन शो संचालित करने वाले से भी पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply