IAS ट्रान्सफर ब्रेकिंग : 14 अधिकारियों का ट्रांसफर, 10 जिलों को मिले नए DM..
राज्य सरकार ने 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. आधिकारिक बयान के अनुसार शनिवार देर शाम हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर को नए डीएम मिले हैं.
जारी आदेश के मुताबिक-
बाराबंकी के डीएम रहे डॉक्टर आदर्श सिंह झांसी में प्रभारी मंडल आयुक्त बनाए गए हैं.
मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर से हरदोई के डीएम बनाए गए हैं.
अविनाश कुमार बाराबंकी के नए डीएम बने.
दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है.
ईशा दोहन को चंदौली डीएम की जिम्मेदारी मिली है.
गौरांश राठी को भदोही भेजा गया है.
आर्यका अखौरी को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है.
नवनीत सिंह चहल को आगरा के डीएम की जिम्मेदारी मिली है.
पुलकित खरे मथुरा के डीएम बनाए गए हैं.
प्रवीन लक्षकार पीलीभीत के डीएम बनाए गए हैं.
प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है.
लंबे समय से आगरा के डीएम रहे प्रभु नारायण सिंह को हटा दिया गया है.
पीएन सिंह को प्रभारी सचिव राजस्व और प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया है.
रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्त बनाया गया है.
अजय चौहान पीडब्ल्यूडी के सचिव बनाए गए हैं.