तिल्दा प्रशिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा जयंती एवं दीक्षांत समारोह
दाऊ चंद्रभान सिंह सिरमौर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिल्दा नेवरा में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती एवं शिक्षण समारोह का कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय सरपंच प्रतिनिधि श्री ललित कुर्रे जी ग्राम पंचायत कोहका एवं युवा नेता मनीष शर्मा जी साथ ही प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य नवीन कुमार साहू जी श्रीमती बीना वर्मा, श्री नितिन कुमार देवताले, श्री तरुण कुमार साहू श्रीमती ज्योत्सना सहारे ,श्री देवेंद्र कुमार वर्मा , श्री दिग्विजय सिंह वर्मा श्री नरेंद्र कुमार बंजारे सभी प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे सम्मान समारोह में कोपा प्रथम स्थान कुमारी रोहिणी सोनवानी द्वितीय स्थान कुमारी दामिनी यादव विद्युत कार प्रथम झुमुक साहू द्वितीय स्थान राहुल डीजल मैकेनिक प्रथम स्थान हेमू द्वितीय स्थान परमेश्वर फिटर से प्रथम स्थान रमेंद्र द्वितीय स्थान तू केश्वर इन सब को सम्मानित किया गया (कार्यक्रम का संबोधन संचालन में = सुमित साहू जी , मुख्य सहयोगी श्री दिग्विजय सिंह वर्मा जी )प्रतिभागी शिक्षानार्थी मोनिका पूजा अर्चना दीपिका विकी कौशल सौरभ कुर्रे कैलाश सभी ने अपना प्रस्तुति प्रस्तुत किए हैं एवं आज विसर्जन के कार्यक्रम को भी भव्य तरीके से बनाने का प्रयास किए हैं आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है