BIG NEWS CG: खस्ताहाल सड़कों पर भूपेश बघेल की बड़ी कार्रवाई..तत्काल प्रभाव से हटाए गए.. जानें पूरी खबर
रायपुर। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सड़कों के खराब होने की मिल रही शिकायतों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त कदम उठाया है. लोक निर्माण विभाग के प्रभारी प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी को तत्काल प्रभाव को पद से हटाया गया है. उनके स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता केके पीपरी को नियुक्त किया गया है
लोक निर्माण विभाग द्वारा 17 सितंबर को जारी आदेश में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी को तत्काल प्रभाव से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मंत्रालय, लोक निर्माण विभाग में पदस्थ किया गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता केके पीपरी को तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग का प्रभारी प्रमुख अभियंता नियुक्त किया गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के दौरान प्रदेश में सड़कों की भी लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान खस्ताहाल सड़कों को लेकर लगातार लोगों की ओर से शिकायत मिल रही है. एक के बाद एक मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है.