सरगुजा संभाग : UP से अंबिकापुर पहुंचा हुआ था युवक.. जमानत दिलवाने के नाम पर इतने लाख हुई ठगी.. जानें पूरी खबर

बागपत में रहने वाले इमरान खान ने अम्बिकापुर कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि एक शख्स ने उसके भाई की जमानत कराने के नाम पर 1,17,500 रुपये ठग लिए.

 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सरगुजा पुलिस (Surguja Police) ने जेल में बंद व्यक्ति को कोर्ट से जमानत दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर एक लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सुहागपुर (Sohagpur) से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में रहने वाले इमरान खान (Imran Khan) ने अम्बिकापुर कोतवाली थाना (Ambikapur Kotwali Police Station) में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसका छोटा भाई अम्बिकापुर सेंट्रल जेल में बंद है और उसका मामला जिले के सिविल कोर्ट में लंबित है.

इसी सिलसिले में वह अम्बिकापुर आकर रैन बसेरा में रुका हुआ था. इस बीच मध्य प्रदेश का एक युवक जय प्रकाश मिश्रा भी उसी रैन बसेरा में रुका हुआ था, जिसके बाद दोनों की जान-पहचान हुई. पहचान होने के इमरान ने उसे अपनी परेशानी बताई. इसके बाद आरोपी जय प्रकाश मिश्रा ने उसके भाई को जमानत कराने के नाम पर एक लाख सत्रह हजार पांच सौ रुपये ले लिए, लेकिन इमरान के भाई को तय समय पर जेल से जमानत नहीं मिली. तब इमरान को यह एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है.

आरोपी को भेजा गया जेल – इसके बाद इमरान ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने आरोपी जय प्रकाश मिश्रा के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई. सरगुजा पुलिस की ओर से टीम बनाकर आरोपी की खोजबीन की जा रही थी. इस बीच पता चला कि वह मध्य प्रदेश निकल गया है. ऐसे में पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के सुहागपुर पहुंची, जहां धोखाधड़ी का आरोपी जय प्रकाश पकड़ा गया, पुलिस उसे गिरफ्तार कर अम्बिकापुर लाई और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

‘मैं तुम्हारे भाई का जमानत करवा दूंगा’ एएसपी विवेक शुक्ला में बताया कि कुछ दिन पहले कोतवाली थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता इमरान खान की ओर से यह बताया गया कि उसका भाई वर्तमान में जेल में बंद है. वह भाई को छुड़ाने के मकसद से रैन बसेरा में रुका हुआ था. रैन बसेरा में एक दूसरा शख्स जय प्रकाश मिश्रा भी रुका था. उन दोनों के बीच बातचीत हुई. बातचीत में जय प्रकाश मिश्रा ने इमरान से कहा कि ‘मैं तुम्हारे भाई का जमानत करवा दूंगा.’ इस आधार पर इमरान से उसने एक लाख सत्रह हजार पांच सौ रुपये की राशि वसूली. बाद में उसे इस बात का एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार – एएसपी ने बताया के इसके आधार पर कोतवाली थाना में आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था और आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. बाद में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर एक विशेष टीम रवाना की गई और शहडोल से आरोपी को गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है.

Leave a Reply