छत्तीसगढ़ के राजधानी में लड़कियों की खुलेआम दबंगई, देखें घटना का वीडियो
रायपुर एयरपोर्ट के बाहर रविवार की शाम आधा दर्जन लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया। लड़कियों की एक झुंड ने एक युवक को जमकर पीटा। देर शाम वायरल हुए इस वीडियो में लड़कियां, एक लड़के को घेरकर लात-घूसों के अलावा बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई करते दिख रही हैं।
इतने में भी लड़कियों का मन नहीं भरा, तब इन्होंने युवक के कपड़े तक फाड़ दिए। मारपीट के पीछे लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि दिनेश गुप्ता नामक युवक ने आधा दर्जन लड़कियों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। दिनेश गुप्ता के साथ मारपीट करने वाली लड़कियां राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि दिनेश पूर्व में उसी ट्रेवल्स में काम करता था। डेढ़ माह पूर्व उसने वहां से काम छोड़ दिया है और स्वयं का आटो चला रहा है। रविवार को वह ट्रेवल्स में अपना बकाया हिसाब मांगने के लिए गया था। जिस पर विवाद हो गया।
मैनेजर का नंबर मांगने पर विवाद बढ़ा
दिनेश ट्रेवल एजेंसी में शाम के समय अपना हिसाब मांगने के लिए गया। तब लड़कियों ने उसके अवकाश पर होने की बात कहते हुए मैनेजर के नहीं होने की जानकारी दी। इस पर दिनेश ने लड़कियों से ट्रेवल्स एजेंसी के मैनेजर या मालिक का नंबर देने के लिए कहा। इस बात से लड़कियां भड़क गईं और दिनेश के साथ बदसलूकी करने लगीं।
वीडियो बनाती रही भीड़, बचाने कोई नहीं आया
मारपीट के समय वहां पर कई लोग उपस्थित थे, लेकिन घटना होते देख कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आया। जबकि लोग भीड़ का हिस्सा बनकर वीडियो ही बनाते रहे।
एक युवक ने एयरपोर्ट में लड़कियों द्वारा मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। युवक की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की पड़ताल करने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
-अलेक्जेंडा किरो, माना टीआई
यह मामला ट्रैवल्स एजेंसी का है। इसलिए हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। चूंकि मामला निजी एजेंसियों का है, इसलिए इस पर कुछ कह पाना संभव नहीं है।