चांडिल (जमशेदपुर)। सरायकेला-खरसावां के नीमडीह के समानपुर स्थित चिरुगोड़ा में पति संतोष माहली ने अपनी पत्नी गुरुवारी माहली को गांव के एक नाला में नहाने के दौरान पानी में डुबाकर मार डाला। हत्या के बाद पति फरार हो गया। घटना रविवार की सुबह नौ बजे की है। ग्रामीणों ने नाले में गुरुवारी माहली का शव को देखा तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस घटनस्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबध में पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। तीन माह पहले ही दोनो के बीच प्रेम विवाह हुआ था।