अजब खेला – ग्राम पंचायत कटोरा मे मनमानी तरीके से पंचायत डाटा ऑपरेटर को रख कर.. जिसे पूर्व ग्राम सभा पारित कर हटाया गया रहा जिसे डाटा ऑपरेटर को ग्राम सभा के बाद पुनः सरपंच.. द्वारा मनमानी तरह से डाटा ऑपरेटर को नियुक्त कर लिया गया

ग्राम पंचायत कटोरा में पंचायत प्रतिनिधि मनमानी तरीके से पंचायत डाटा ऑपरेटर को रखे थे जिसे पूर्व ग्राम सभा पारित कर हटाया गया रहा जिसे डाटा ऑपरेटर को ग्राम सभा के बाद पुनः सरपंच ( नंदनी पैकरा ) द्वारा मनमानी तरह से डाटा ऑपरेटर ( शिव कुमार विश्वकर्मा ) को नियुक्त कर लिया गया जिसे उपचुनाव होने के बाद अब पंचों द्वारा आम सभा में पंचों के बहुमत द्वारा हटाने की फिर से मांग की तो सचिव द्वारा कहा जाता है की सरपंच महोदया जो बोलेंगी मैं वही करूंगी तथा सरपंच का कहना है की कुछ भी हो जाए मैं डाटा ऑपरेटर को नहीं निकाल सकती जिसे पंच गढ़ों का बहुमत तथा महत्व नहीं दिया जा रहा।IMG 20220921 WA00441 console corptech IMG 20220921 WA00451 console corptech IMG 20220921 WA00481 console corptech IMG 20220921 WA00461 console corptech IMG 20220921 WA00491 console corptech

समस्त बहुमत पंच गढ़
केशव प्रसाद राजवाड़े वार्ड क्रमांक 06
रामप्रताप प्रजापति वार्ड क्रमांक 03
शिवनारायण राजवाड़े वार्ड क्रमांक 05
सुनीता राजवाड़े वार्ड क्रमांक 07
ज्योति राजवाड़े वार्ड क्रमांक 08
अनीता सिंह वार्ड क्रमांक 01

Leave a Reply