टीचर ने मारा और डांटा… उधर से धमकी मिला.. गोली चल जायेगी.. पढ़े पुरी घटना
सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चे को टीचर क्लास में डांटने लगी, तो बच्चा गुस्से में टीचर को रोते हुए धमकी देता है। ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और तेजी से वायरल हो रहा है
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा रोते हुए क्लास में टीचर से कह रहा है कि मेरे पापा पुलिस में हैं। तो टीचर बोलती है तो क्या करें। फिर वह कहता है मार देगा गोली। टीचर कहती हैं किसको? बच्चा जवाब में बोलता है आपको। इसके बाद टीचर पूछती है पढ़ना अच्छा नहीं लगता? बच्चे के क्यूट जवाब आपको हैरान करने के साथ-साथ आपके चेहरे पर हंसी भी लाएगा।
इस वीडियो को ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के पेज से 20 सितंबर को शेयर किया गयाय़ वीडियो के कैप्शन में लिखा- मेरा पापा पुलिस में हैं। यूजर्स वीडियो पर ढेरों कमेंट् भी कर रहे हैं।