बड़ी खबर – इंजीनियर के सुसाइड नोट से खुला राज, हर हफ्ता 1 लाख 20 हजार..

इंजीनियर के सुसाइड नोट से खुला राज, हर हफ्ता 1 लाख 20 हजार वसूलते थे सूदखोर – 

बिलासपुर। चार दिन पहले इंजीनियर की जहर खाने से मौत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को पुलिस ने इंजीनियर की पत्नी का बयान दर्ज किया है। वहीं, इंजीनियर के बैंक खातों की जानकारी ली है।

जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। सकरी क्षेत्र के आसमां सिटी में रहने वाले ऋषभ निगम इंजीनियर थे। उनकी आसमां सिटी में इलेक्ट्रानिक्स सामान की दुकान थी। 16 सितंबर की सुबह उन्होंने अपने घर में जहर सेवन कर लिया। इसकी जानकारी होते ही स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर गए।

अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं, पुलिस ने छह पन्नों का सुसाइड नोट जब्त किया है। एसपी के नाम लिखे सुसाइड नोट में जितेंद्र मिश्रा से चार लाख स्र्पये उधार लेने की बात लिखी है। इसके एवज में वह हर सप्ताह 40 हजार स्र्पये ब्याज वसूलता था। ब्याज की रकम को ऋषभ जितेंद्र की पत्नी के खाते में भेजता था। वहीं, वह दुकान में आकर नकद भी लेकर जाती थी। एक साल पहले वह ब्याज की रकम नहीं दे पाया।

इस पर जितेंद्र ने ऋषभ की दुकान में आकर गाली-गलौज की। इसके बाद समझौता कर उसने ब्याज कम कर दिया। उसने इंजीनियर की पत्नी से चेक लेकर उसे बैंक में बाउंस करा दिया। बाद में फिर से उसने गाली-गलौज की। इसकी शिकायत एसपी आफिस में करने पर उसने समझौता कर लिया। ऋषभ ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि वार्ड नंबर एक के पार्षद अमित भारते से भी चार लाख स्र्पये उधार लिए थे। पार्षद ने उससे तीन लाख स्र्पये को 10 प्रतिशत महीने में दिया था। वहीं, एक लाख को हर 10 दिन में 10 प्रतिशत की दर पर दिया था। ब्याज की रकम नहीं दे पाने पर उसने इंजीनियर की दुकान से इलेक्ट्रानिक सामान भी लिया। इसी तरह वह आते जाते दुकान से सामान उठाकर ले जाता था। हांफा के सरपंच संदीप मिश्रा से दो लाख स्र्पये उधार लिया था। इसका हर महीने 10 प्रतिशत ब्याज देता। तीनों ने उनके नाम पर लोन में सामान भी लिए हैं।

पत्नी के जेवर रखवाए गिरवी

इंजीनियर ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि वह सूदखोरों को ब्याज देकर परेशान हो गया था। ब्याज नहीं दे पाने पर सूदखोरों ने उनकी पत्नी के जेवर गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखवा दिए। वहीं, दोनों के नाम पर मंहगी घड़ी और इलेक्ट्रानिक सामान फाइनेंस करवा कर लिया है। इसके बाद भी वे पति-पत्नी को परेशान करते थे।

छह पन्ने के सुसाइड नोट में बताया पूरा हिसाब

मरने से पहले इंजीनियर ने छह पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उसने अपने पूरे लेनदेन की जानकारी दी है। इसके अलावा ब्याज के रूप में दी गई रकम की भी जानकारी दी है। इसमें से कुछ रकम को उसने बैंक के माध्यम से दिया है। वहीं, नकद भी ब्याज के रूप में देना बताया है। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है।

पत्नी का बयान दर्ज, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

बुधवार को सकरी पुलिस ने ऋषभ की पत्नी श्रुति का बयान दर्ज कराया है। पुलिस उनके बयान की तस्दीक करा रही है। वहीं, पुलिस को ऋषभ की पीएम रिपोर्ट भी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इधर इंजीनियर के सुसाइड नोट को हेंड राइटिंग एक्सपर्ट को भी भेजा गया है।

स्वजन ने एसपी कार्यालय में की शिकायत

बुधवार को ऋषभ के स्वजन ने मामले की शिकायत एसपी आफिस में की है। उन्होंने एसपी पास्र्ल माथुर से मामले की जांच कर आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस पर एसपी ने जांच के बाद आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन स्वजन को दिया है

Leave a Reply