आफताब खान ने सोशल मीडिया पर वायरल किया युवती का अश्लील वीडियो, मामला दर्ज होते ही शहर छोड़कर हुआ फरार

देश में कड़े कानून होने के बाद भी महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराध के मामले में कमी नहीं आ रही है। बल्कि रोजाना ऐसे मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से रेप और हत्या जैसी दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है, ​जहां एक युवक पर युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि आफताब खान ने एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, युवती के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply