CG भारत पेट्रोलियम के टैंकर चालकों की हड़ताल खत्म, लोगो को हो रही थी पेट्रोल की समस्या..!!

रायपुर । भाड़ा में बढ़ोतरी को लेकर बीते पांच दिनों से हड़ताल कर रहे भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के टैंकर चालकों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई।

बताया जा रहा है कि कंपनी के अधिकारियों के साथ टैंकर चालकों की बैठक 15 अक्टूबर तक होगी। टैंकर चालक एसोसिएशन के विनोद कुमार ने बताया कि बैठक में मांग मान लिए जाने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि शासन की मध्यस्थता के बीच हुई बैठक में टैंकर चालकों द्वारा हड़ताल वापसी की घोषणा की गई। इसके साथ ही स्टाक खत्म होने के कारण बंद पड़े भारत पेट्रोलियम के पंपों में शनिवार देर रात आपूर्ति भी शुरू हो गई। बता दें कि भाड़ा में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कंपनी के टैंकर चालकों ने पिछले माह भी हड़ताल की थी। मांग पूरी न होने पर बीते पांच दिनों से फिर हड़ताल पर थे।

दूसरी कंपनियों के पंपों पर बढ़ने लगी थी भीड़

भारत पेट्रोलियम के पंपों में स्टाक खत्म होने के कारण दूसरी कंपनियों के पेट्रोल पंपों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थी। आपूर्ति शुरू होते ही हालत सुधरने लगेंगे।

Leave a Reply