Cg Breaking – लाश का विरोध, आखिरकार कब्र से निकालनी पड़ी डेड बॉडी..!!
छग केशकाल। प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में धर्मांतरण के मामलों में कमी नहीं आ रही है, आए दिन बस्तर सहित अन्य क्षेत्रों से धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर चक्का जाम और बवाल जैसी खबरें आती है। इसी बीच केशकाल से एक बार फिर ऐसी ही खबर सामने आई है। दरअसल केशकल नेशनल हाइवे पर एक बार फिर लगभग 5 घंटा मेगा जाम लगा। बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन करने वाले एक परिवार के लोगों ने बुजुर्ग की मौत के बाद उसे घर के पीछे दफना दिया था, जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम धनोरा का है, जहां पिछले दिनों धर्मान्तरित ईसाई परिवार के द्वारा बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामवासियों, गांव के गांयता एवं पुजारी को जानकारी दिए बिना ही मृतक के शव को घर के पीछे दफन करने पर ग्रामवासियों ने काफी विरोध जताया था। वहीं, मामले को लेकर 2 दिन पहले ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर बेड़मा चौक में चक्काजाम व उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण रविवार 12 बजे से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एनएच 30 बेड़मा चौक में चक्काजाम पर बैठ गए। मामला गरमाने के बाद देर रात प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और सुबह महिला का शव कब्र से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है। TAGSकेशकाल छत्तीसगढ़ केशकाल बिग न्यूज़ केशकाल बिग ब्रेकिंग केशकाल से जुड़ी बड़ी खबर