CG ब्रेकिंग – जिले में हर साल की तरह इस साल भी अवैध पटाखा भंडारण करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार हुए
हर साल पूरे प्रदेश में पटाखों के डिमांड बढ़ रहे हैं डिमांड की साथ-साथ कीमतें और पटाखों के अवैध व्यापार भी बढ़ रहे हैं। जांजगीर जिले में हर साल दिवाली त्योहार के समय कई मामले सामने आते हैं इस साल भी मामले का सिलसिला शुरू हो चुका है।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चंदनिया पारा निवासी झंकार कटकवार अवैध फटाखा भंडार कर रखा है की सूचना पर स्टाफ एवं गवाहों के साथ रेड कार्रवाई की गई जो झंकार कटकवार चंदनिया पारा से अवैध पटाखा विस्फोटक वजनी 47.5 किलो एवं जय कुमार मित्तल निवासी नैला से 18 किलो आतिशबाजी पटाखा कुल कीमती 21000/- रु शासन द्वारा विस्फोटकों के भंडारण हेतु जारी दिशानिर्देश का पालन न करते हुए अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था इनके द्वारा पटाखा खरीदी बिक्री एवं भंडारण करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।