यौन शोषण के आरोप में फंसे बड़े आईपीएस अधिकारी , जाने क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अक्सर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इस बार आरोप एक युवती के यौन शोषण से जुड़ा है और यह आरोप लगा है रेल डीआईजी और एससीआरबी राजीव रंजन पर। बताया गया कि रेल डीआईजी के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर सीआईडी ने जांच के निर्देश दिए थे। अब सीआईडी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और जांच में यौन शोषण के आरोप को सही पाया गया है। ऐसे में अब रेल डीआईजी अब बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं। डीजीपी को भेजी गई फाइल बताया गया कि सीआईडी ने आईपीएस अधिकारी के आचरण को संदिग्ध माना है और उनको पद के दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया है। साथ रेल डीआईजी के खिलाफ की जांच की रिपोर्ट भी बिहार डीजीपी कार्यालय को भेज दिया गया है। अब रेल डीआईजी के खिलाफ अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा कार्रवाई करने को लेकर फैसला लिया जाना है। बताया जा रहा है कि 400 पन्ने की जांच रिपोर्ट के बाद रेल डीआईजी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए जा सकते हैं।