ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘छेलो शो’ के लीड एक्टर राहुल कोली का 10 साल उम्र में निधन…
भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए गई फिल्म छेलो शो (Chhello Show) के लीड एक्टर राहुल कोली का 10 साल की उम्र में ल्यूकेमिया बीमारी से निधन हो गया है। राहुल के पिता ने बताया, ‘रविवार, 2 अक्टूबर को, उसने नाश्ता किया और फिर अगले कुछ घंटों में उसे बुखार के साथ तीन बार खून की उल्टी हुईं। हमारे बच्चे को नहीं बचाया जा सका। हमारा परिवार तबाह हो गया है।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने 12 दिन पहले ही इस गुजराती फिल्म को 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना है. ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) यूएस-बेस्ड निर्देशक पैन नलिन ने डायरेक्ट की है. फिल्म की कहानी उनकी खुद की लाइफ से इंस्पायर है. वह सौराष्ट्र में पले-बड़े और फिल्मी दुनिया के जादू की खोज की. फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी है.