बड़ा हादसा: लापरवाही ने ले ली 6 बच्चों की जान, पुलिस ने कपड़ों से की शव की पहचान
गुरुग्राम के सेक्टर 111 में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बरसाती तालाब में नहाने गये छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों का शव बरामद कर लिया गया। सभी बच्चे 8 से 11 साल तक की उम्र के बताये जा रहे हैं जो शंकर विहार के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक सभी दोपहर 3 बजे के करीब बरसाती तालाब में नहाने पहुंचे थे और नहाने के दौरान ही ये हादसा हुआ। एक बच्चे ने बाकी बच्चों के घर जाकर सभी के डूबने की ख़बर दी जिसके बाद लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद बच्चों के बाहर पड़े कपड़ों के आधार पर छह बच्चों के शवों को बरामद किया जा चुका है।
इन बच्चों की हुई मौत
मृतकों में देवा, पीयूष, अजीत, दुर्गेश, राहुल नाम के बच्चों के शव बरामद कर लिये गए हैं। जिला उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर सभी मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।