वायु सेना में महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब शुरू होगा आवेदन…

भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर योजना के तहत महिलाओं की भर्ती का नोटिफिकेशन जार कर दिया है। इसके तहत नवंबर के पहले हफ्ते में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। वहीं जनवरी 2023 में परीक्षा होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, महिलाओं के साथ ही पुरुषों की भर्ती का सिलसिला भी जारी रहेगा। बता दें, सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना का देशभर में विरोध हुआ था। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था, लेकिन यह सियासी विरोध ज्यादा दिन नहीं चला और अब भर्ती प्रक्रिया जारी है। जल्द ही देश को अग्निवीरों का पहला दल मिल जाएगा।

बीती 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ऐलान किया था कि कि भारतीय वायु सेना (IAF) अगले साल से महिला अग्निशामकों को शामिल करेगी। एयर चीफ मार्शल के अनुसार, अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय वायुसेना में वायु योद्धाओं को शामिल करना एक चुनौती है, लेकिन देश की सेवा में भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने का अवसर भी है।

Leave a Reply