नाश्ते में पानी पूरी खाते हाथी का वीडियो वायरल, देखें वीडियो.. वायरल
भारत में पानी पूरी खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन यहां हम आपको एक रोचक बात बता रहे हैं। इस बार वायरल हो रहे एक वीडियो में पानीपुरी का आनंद लेते पुरुष या महिला नहीं बल्कि असम के तेजपुर में एक हाथी सड़क किनारे एक स्टाल में पानीपुरी खाते हुए नजर आ रहा है।
पानी पूरी विक्रेता को भी हाथी को खिलाने में मज़ा आता है। वह दोना तैयार करता है और उसे प्यार से खिलाता है। इस अद्भुत दृश्य देखकर कई लोग वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए स्टॉल के आसपास भी जमा हो जाते हैं। इस वीडियो क्लिप एक पानी पूरी विक्रेता के बगल में खड़े हाथी के साथ खुलती है। इसमें हम विक्रेता को एक के बाद एक हाथी को पानी पूरी खिलाते हुए देख सकते हैं। हम हाथी के बगल में खड़े एक गार्ड को देख सकते हैं। यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है। हाथियों की विशेषता वाले वीडियो असम में काफी आम हैं। कुछ दिनों पहले एक हाथी को खिलौने की तरह कार के चारों ओर धकेलते हुए दिखाने वाली एक क्लिप वायरल हुई थी। घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है। कई नेटिज़न्स ले इस वीडियो का आनंद लिया और हाथी को इस बेहतरीन नाश्ते का आनंद लेते हुए देखकर खुश हुए। एक यूजर ने लिखा, ‘सुखी पूरी भी देना हमें।